नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे updatehry साईट पर स्वागत है आज हम आपको हरियाणा सरकार द्वारा कपास में स्प्रे के लिए दी जाने वाली ₹2000 की अनुदान राशि के बारे में बताएंगे अगर आप घर बैठे यह आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे पोस्ट को आगे पढ़ें :
स्कीम का उद्देश्य:
हरियाणा में खरीफ सीजन की फसलों में कपास का एक महत्वपूर्ण स्थान है और इस स्कीम का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में कपास की खेती को बढ़ावा देना है तथा सूक्ष्म पोषक तत्वों एवं कीट प्रबंधन को बढ़ावा देना है Agri Haryana की साइट पर मिली जानकारी के अनुसार हमें पता चला यह स्कीम हरियाणा के कपास उत्पादक जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जीन्द, रोहतक, झज्जर, नारनौल, फरीदाबाद, पलवल, मेवात, गुरुग्राम, रेवाड़ी, भिवानी, चरखी दादरी, पानीपत, सोनीपत व केथल में लागू की गई है।
*ध्यान रखने योग्य बातें:
>जो किसान अनुदान राशि प्रदान करना चाहता है उसका मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूर होना चाहिए।
>मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकृत किसान द्वारा कपास का विवरण विभाग के पोर्टल पर देना जरूरी है
इस स्कीम का लाभ किसान अधिक से अधिक दो एकड़ जमीन पर ही ले सकता है
>इस स्कीम के तहत किसान को अधिक से अधिक ₹2000 या 50 % लाभ मिलेगा।
>कपास की अनुदान राशि सरकार द्वारा किसानों के बैंक अकाउंट में सीधी भेज दी जाएगी
*आवेदन महत्वपूर्ण तिथि:
>प्रारंभ तिथि : 04/08/2023
>अंतिम तिथि : 31/08/2023
कपास की फसल जिस किसी किसान ने उपज कर रखी है उन सभी किसानों को सरकार द्वारा ₹2000 अनुदान राशि दी जा रही है इस टॉपिक के ऊपर हम आप सभी से चर्चा करते हैं कि यह राशि प्रदान करने के लिए आपको क्या-क्या करना होगा।
>इसके लिए आपको सबसे पहले अपने किसी एक इंटरनेट ब्राउज़र में एग्री हरियाणा सर्च कर देना है
>उसके बाद इसमें जो सबसे ऊपर लिंक दिखाया गया है
>इस पर हमें क्लिक कर देना है जैसे आप लिंक पर ओके करोगे यह Agri Haryana की ऑफिशियल साइट Open हो जाएगी
>अब आप सभी को ऊपर Farmer Corner पर क्लिक कर देना है
>क्लिक करने के बाद आपको Other ऑप्शन दिखाई देंगे उसमें एक ऑप्शन होगा Apply for agriculture scheme इस पर हमें क्लिक कर देना है
>अब जो पेज ओपन होगा उसमें किसानों के लिए जितनी भी स्कीम अभी चल रही है वह सभी दिखाई देंगी
>हमें कपास के अनुदान राशि प्राप्त करने के लिए Promotion of Cotton Cultivation in Haryana 2023-24 इस वाली Scheme पर Click कर देना है।
>Agreed पर Tick Mark करके Click here for registration पर ओके करे।
>अब आपको Farmer की डिटेल सर्च करने के लिए तीन ऑप्शन दिए गए हैं जिसमे MFMB No ,MOBILE No, PPP Id, इसमें से किसी एक ऑप्शन का प्रयोग करके आप Search Record पर क्लिक करें
>इसके बाद आपके सामने Farmer की सभी डिटेल्स दिख जाएगी View details पर ओके करने के बाद Capture भरे
>आपके पंजीकरण मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा उसको डालकर सबमिट कर दीजिए
>अब जो पेज ओपन होगा उसमें सभी प्रकार की डिटेल होंगे उन सभी को ध्यानपूर्वक पढ़कर आगे बढ़ने के लिए सबमिट कर दीजिए
>अब आपने जिस खसरा नंबर में कपास बो रखी है और जिसका पंजीकरण MFMB पर कर रखा है वह Area आपको दिखाई देगा
>यह सकीम स्प्रे के लिए है इसलिए आपको यहां पर स्प्रे का प्रकार सेलेक्ट करना होगा
>अब आप Submit your Application पर क्लिक कीजिए यह आप फाइनल सबमिट कर देंगे
>अब आपको एक एप्लीकेशन नंबर दिया जाएगा आप इस नंबर को संभाल कर रखिए क्योंकि आगे जो भी वेरिफिकेशन होगी वह इसी नंबर के द्वारा की जाएगी
अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो नीचे कमेंट कीजिए, धन्यवाद।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें